Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : महिला सभा की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रेशमा यादव एडवोकेट का हुआ जोरदार स्वागत

रिपोर्ट - नवीन गौतम /मौहम्मद हाशिम 
हापुड़। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय फ्री गंज रोड पर नवनियुक्त महिला सभा की जिला अध्यक्ष रेशमा यादव का सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
 नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रेशमा यादव को सभी महिला कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
  इस मौके पर रेशमा यादव ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाने और पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करूंगी।
उन्होने कहा आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव सिर पर हैं जिसके लिए हम सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण जीतोड़ मेहनत करेंगे और 2024 में पार्टी को जीत दिलाने का कार्य करेंगे। हमारी पार्टी ने गरीब मजदूर बेसहारा बेटियों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं लागू थी जिसे मौजूदा सरकार ने द्वेषपूर्ण राजनीति के तहत बंद कर उन लोगों को हताहत करने का कार्य किया है। सपा सरकार में पढ़ने वाले बच्चों को दिए गए लैपटॉप आज तक उनके काम आ रहे हैं देश का सबसे अच्छा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे समाजवादी पार्टी की ही देन है, ऐसे ही अन्य और भी कार्य हमारी पार्टी ने ही किए थे जिनसे लोगों को आज तक भी लाभ मिल रहा है।
संचालन पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट ने किया
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बबलू गुर्जर, एडवोकेट ललित सिंह, बिर्जेश कश्यप, मंजीत चौधरी, फारुख प्रधान, एडवोकेट रिजवान व ओमेंद्र तोमर, अशोक यादव, रूबी यादव, करुणा यादव, रजनी, कुंता, राजा यादव, मोनिका चौधरी, चंचल, मुन्नी देवी, सीमा तनेजा, अनीता, ओमवती, आदेशपुरी, हैप्पी सरूरपुर, फारुख अहमद, कमरुद्दीन, रिजवान चौधरी, ओमेंद्र तोमर, मोहित नागर, अब्दुल कादिर, जावेद सैफी, संजय गहलोत, युद्धिस्तर, परवीन कुमार आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।