Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : "ऑपरेशन पटाखाअभियान" के अन्तर्गत 125 वाहनों के चालान व 34 वाहनों को सीज किया गया।

हापुड़। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर बुलेट मोटर साईकिल से पटाखा की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों के विरूद्व चलाए जा रहे "ऑपरेशन पटाखाअभियान" के अन्तर्गत हापुड़ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 125 वाहनों के चालान व 34 वाहनों को सीज किया गया।