हापुड़। ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे के उपलक्ष्य में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल उपस्थिति व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की उपस्थिति में जनपद हापुड़ में कुल 38 एनडीपीएस एक्ट के अभियोगों में जप्त मादक पदार्थ (कीमत करीब 26 लाख रुपये) के मालों का जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा विनिष्टीकरण किया गया।
विनिष्टीकरण मादक पदार्थ का विवरण इस प्रकार है।
1- 66.900 किलोग्राम डोडा पोस्त
2- 11.200 किलोग्राम गांजा
3- 12,413 नशीली गोली
4- 1.615 किलोग्राम चरस
5- 420 ग्राम स्मैक