-थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने की गिरफ़्तारी
रिपोर्ट - लक्ष्मण सिंह
हापुड़/धौलाना। थाना धौलाना पुलिस ने हाईवे किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 300 लीटर डीजल, तेल चोरी करने के उपकरण, घटना में प्रयुक्त कैन्टर व अवैध असलहा बरामद किया है।
सीओ वरुण मिश्र ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव गालंद गंग नहर के पास से इरफान उर्फ़ सोनू पुत्र इस्लाम, जान मौहम्मद पुत्र खान मौहम्मद, राहुल पुत्र असलम निवासीगण गांव देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ व मोहम्मद जवारस पुत्र इस्लाम निवासी गांव निगरावटी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ़्तार किया। गिरफ़्तार अभियुक्तों द्वारा काफ़ी दिनों से हाइवे किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने की घटनाएं कारित की जा रही थी।
पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लेकर इस गिरोह की गतविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया और पुलिस सही मौके की तलाश में जुट गई। उन्होंने बताया कि इरफान उर्फ़ सोनू पुत्र इस्लाम, जान मौहम्मद, राहुल, इरफ़ान उर्फ सोनू पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।