-कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने की गिरफ़्तारी
रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अंतर्राराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की पंद्रह बाइक व एक स्कूटी (कीमत करीब 10 लाख रूपये), फर्जी नम्बर प्लेट, अवैध तमंचा, कारतूस व अवैध चाकू बरामद किया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली रोड स्तिथ एसएसवी चौकी के पास से नईम पुत्र इस्लामुददीन निवासी गांव आड़ थाना मुंडाली जनपद मेरठ व जुबैर पुत्र वसीम निवासी फरीदनगर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को गिरफ़्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण जनपद हापुड़ व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से सुनसान जगहों व घरों के बाहर खडी मोटर साइकिल को चोरी करके उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व उनके पार्ट्स को निकालकर बेचते थे। ये शातिर किस्म के अंतर्राराज्यीय वाहन चोर हैं, जिनके विरूद्ध जनपद हापुड़ व मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट के करीब बीस अभियोग पंजीकृत है। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।