-कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ़ थाने में दी तहरीर
रिपोर्ट - लक्ष्मण सिंह/हाशिम अली
हापुड़/धौलाना। थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सोलाना निवासी एक व्यक्ति द्वारा अनुसूचित जाति पर गाली गलौच कर जाति सूचक शब्दों के साथ अभद्र टिप्पणी करने के वायरल वीडियो मामले में भीम आर्मी कार्यकर्ता बुधवार को भड़क उठे। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करने के लिए थाना धौलाना में तहरीर दी है।
भीम आर्मी धौलाना विधानसभा प्रभारी सचिन कुमार के नेतृत्व में भीम आर्मी कार्यकर्ता बुधवार को धौलाना पहुंचे। जहां उन्होंने थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट को उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ़ कार्यवाही करने के लिए उक्त प्रकरण में तहरीर दी। धौलाना विधानसभा अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात गांव सोलाना निवासी एक व्यक्ति द्वारा अनुसूचित जाति पर गाली गलौच कर जाति सूचक शब्दों के साथ अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे अनुसूचित जाति के लोगों में रोष व्याप्त है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धौलाना विधानसभा प्रभारी सचिन कुमार ने कहा कि उपरोक्त व्यक्ति द्वारा अनुसूचित जाति पर इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी करने से अनुसूचित जाति के लोगों को बहुत ठेस पहुंची है। साथ ही क्षेत्र का माहौल भी खराब करने की कोशिश की गई है।
स्थानीय पुलिस उपरोक्त व्यक्ति पर शीघ्र ही सख्त से सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त व्यक्ति पर कोई कार्यवाही न करने पर भीम आर्मी कार्यकर्ता द्वारा सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है आरोपी युवक की तलाश की जा रही हैं जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी हापुड़ वीर सिंह, नगर अध्यक्ष पिलखुवा लक्ष्य सिंह, राहुल कुमार, शिवम भारती, कपिल कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।