निजी गोताखोर और नागरिकों ने जान पर खेलकर बचाई श्रद्धालुओं की जिंदगी
इस दौरान एक श्रद्धालु की उंगली कटी एक हुआ घायल
रिपोर्ट - इमरान अली
गढ़मुक्तेश्वर। दिवंगत दादी की अस्थियां विसर्जित करने आए श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी की उफनती लहरों में फंसकर डूब गई, यह खौफनाक मंजर देखते ही आसपास में मौजूद निधि गोताखोर और मल्लाहों के होश उड़ गए, उन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए नाव के साथ गंगा में डूब रहे सभी श्रद्धालुओं को जान पर खेलकर सकुशल बचा लिया।
हरियाणा राज्य के जनपद रेवाड़ी के खजूरी क्षेत्र निवासी अशोक कुमार बृहस्पतिवार की सुबह अपने परिजन करतार सोनू सतीश मोनू पुनीत जॉनी लविश अमन डुग्गू प्रिंस के साथ दिवंगत दादी की अस्थियां विसर्जन करने को बृजघाट तीर्थ नगरी में आए थे, जिनकी संख्या 11 थी उक्त सभी लोग नाव में सवार होकर गंगा की जलधारा में पहुंचकर जैसे ही अस्थियां विसर्जन कर रहे थे तो संतुलन बिगड़ने से नाव अचानक अनियंत्रित हो गई और गंगा की उफनती लहरों में फस कर डूबने लगी, अपने आप को डूबता देख श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो आसपास में मौजूद अन्य नावों के चालक एवं निजी गोताखोर आनन-फानन में सक्रिय हो गए जिन्होंने गंगा नदी की उफनती जलधारा में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत करते हुए गंगा में डूब रहे सभी श्रद्धालुओं की जान सुरक्षित बचा ली हालांकि इस दौरान 1श्रद्धालु के के हाथ की उंगली कट गई और एक अन्य घायल हो गया, इसके उपरांत पानी भरने से उक्त नाउ गंगा नदी की जलधारा में डूब कर आंखों से ओझल हो गई गोताखोर और मल्लाहों द्वारा बचाए गए सभी श्रद्धालु प्राथमिक उपचार के बाद गढ़मुक्तेश्वर के तार गली में रहने वाले अपने कुल पुरोहित पंडित नौबत राय के घर पोती में दिवंगत दादी के नाम की प्रविष्टि और अपनी वंशावली का वर्णन सुनने पहुंच गए, इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी की माने तो उक्त नाव को एक नाबालिग बच्चा चला रहा था जो गंगा नदी की उफनती लहर में पहुंचकर बुरी तरह घबरा गया और इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव अनियंत्रित होकर गंगा की जलधारा में पलट गई।
अपनी जान पर खेलकर श्रद्धालुओं की जान बचाने वाले निधि गोताखोर और मल्लाहों की जमकर हो रही प्रशंसा
गंगा नदी में पलटी नाव में सवार हरियाणा के 10 श्रद्धालुओं की जान बचाने वाले दीपचंद केवट मोहन जितेंद्र रोहित रोशन रजुआ समेत उनके साथियों की तीर्थ नगरी में हर तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है, गंगा तीर्थ पुरोहित सभा के प्रतिनिधि पंडित देवेंद्र राय गौतम मुकेश मिश्रा पूर्व सभासद ओमप्रकाश पहलवान व्यापारी नेता राजू भैया विनोद गिरी रामलीला समिति के पूर्व अध्यक्ष छत्र सिंह यादव राकेश शर्मा आदि का कहना है कि नाव पलटने से गंगा में डूब रहे हरियाणा के श्रद्धालुओं को सकुशल बचा कर निधि गोताखोर और नागरिकों ने बेहद सराहनीय कार्य किया है जिससे नंगा नगरी वासियों का सीना गर्व से ऊंचा हो गया है सभी लोगों को बहुत जल्द सम्मानित भी किया जाएगा
कावड़ यात्रा के दौरान हादसा होने से खुली पालिका के दावों की पोल
बृजघाट गंगा में इस समय सैकड़ों मोटर बोट और नावों का संचालन हो रहा है जिनमें से मात्र कुछ दर्जन नाव ही शासन और पालिका के तयशुदा नियमों का पालन कर रही है जबकि अन्य के पास ना ही तो पालिका परिषद से जारी लाइसेंस है और नाही उनके चालक योग्यता के पैमाने पर खरे उतर पाते हैं अधिक आमदनी के लालच में नावों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर उन्हें बेहद अधिक गहरे पानी में ले जाया जाता है जिससे अनहोनी की घटना हमेशा मंडराती रहती है बृहस्पतिवार की सुबह हुई हरियाणा के श्रद्धालुओं के साथ वाली घटना में भी स्थानीय लोगों का साथ तौर पर कहना है के उक्त नाउ को एक नाबालिग चला रहा था जिसके चलते उक्त घटना हुई है एसडीम अंकित कुमार वर्मा और सीओ आशुतोष शिवम का स्पष्ट तौर पर कहना है कि जो नाउ नियमों का पालन नहीं कर रही है उन्हें किसी भी दशा में गंगा में चलने की अनुमति नहीं मिल पाएगी कावड़ यात्रा के दौरान ही ऐसी अवैध नाउ को चिन्हित करा कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।