Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोर को गिरफ्तार

-तीन कुन्तल विद्युत तार, तार काटने के उपकरण, दो अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

रिपोर्ट - लक्ष्मण सिंह/ मौहम्मद हाशिम 
हापुड़। थाना हापुड देहात पुलिस ने दो दिन पूर्व थाना क्षेत्रान्तर्गत में हुई विद्युत तार चोरी की घटना का खुलासा करते हुए विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किया गया करीब तीन कुन्तल विद्युत तार, तार काटने के उपकरण, दो अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व गांव पीरनगर सूदना में विद्युत तार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसी कड़ी में साइलो द्वितीय चौकी प्रभारी गोधन लाल पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि धनौरा से पीरनगर सूदना जाने वाले रास्ते पर दो दिन पूर्व विद्युत तार चोरी करने वाले तीन चोर खड़े है। सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर उन्हें घेर लिया। पुलिस ने नीतीश कुमार निवासी पटना बिहार, राजकुमार निवासी अलीगढ़ व हेप्ली निवासी फिरोजाबाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से करीब तीन कुन्तल विद्युत तार, तार काटने के उपकरण, दो अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।