Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : देश की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है : मौ० शफी

रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह 
हापुड़। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की मेरठ व हापुड़ संयुक्त जिला कार्यकारिणी बैठक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुल्फुकार के निवास स्थान असौड़ा में प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौ० शफी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एसडीपीआई केवल पार्टी नहीं, एक विचारधारा है, जो भारत देश की जनता के हक, इंसाफ के लिए काम करने वाले लोगों की सोच, विचारधारा, से मिलाकर पार्टी बनाई गई।
आज पूरे देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक दल, चाहे वो सपा हो बसपा हो रालोद हो कांग्रेस हो अन्य कोई भी पार्टी हो, मौजूदा केंद्रीय सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने को तैयार नहीं है।
 क्योंकि ये लोग पहले भी बीजेपी से गठबंधन कर चुके हैं। देश की भोली भाली जनता ने सेकुलर के नाम पर, गंगा जमुनी संस्कृति के नाम पर, हिंदु मुस्लिम भाईचारे के नाम पर, रोटी कपड़ा और मकान के नाम, बहन बेटियों की सुरक्षा के नाम पर, शिक्षा स्वास्थ्य के नाम पर, वोट दिया। और वोट देकर जिताया। उन्होने कहा मगर जीत के बाद जनता के साथ छल कपट करके या तो नोटों में बिक जाते हैं। या फिर अपनी आवाज दबा कर घरों में घुसे रहते हैं। देश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। इसलिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने ये फैसला लिया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी उतार कर देश की जनता के साथ जो अन्य पार्टियों ने विश्वासघात किया है। हक व इंसाफ लड़ाई में शामिल होकर जनता के हुक़ूक़ जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
 बैठक का संचालन शुऐब हसन प्रदेश महासचिव ने किया। इस मौके पर सरवर अली प्रदेश महासचिव, नूरहसन इमरान प्रदेश सचिव, कमरूद्दीन कोषाध्यक्ष, बासित अली जिला अध्यक्ष मेरठ, सहादत फ़ौजी जिला अध्यक्ष हापुड़, आजाद, अता मौ० आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।