Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : धौलाना विधानसभा में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का कुनबा बढ़ा

-शिवम कुमार विधानसभा संगठन मंत्री व नितिन कर्दम पिलखुवा नगर महासचिव मनोनीत

रिपोर्ट - लक्ष्मण सिंह/मौहम्मद हाशिम 
हापुड़/धौलाना। विधानसभा धौलाना में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के युवा भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद में अपनी आस्था जताकर संगठन से जुड़ रहे है।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह व आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार आज़ाद की संतुति पर भीम आर्मी धौलाना अध्यक्ष ललित गौतम ने शिवम कुमार को विधानसभा संगठन मंत्री व मोनू कुमार को विधानसभा का प्रवक्ता मनोनीत किया है।

 
वहीं भीम आर्मी पिलखुवा नगर अध्यक्ष लक्ष्य सिंह ने वासु कुमार को नगर उपाध्यक्ष, नितिन कर्दम को नगर महासचिव, राहुल जाटव को नगर सचिव, रवि गौतम को नगर कोषाध्यक्ष और जितेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार व मनीष कुमार को पिलखुवा नगर कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है। भीम आर्मी धौलाना विधानसभा प्रभारी सचिन कुमार ने कहा कि भीम आर्मी चीफ़ एवं आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद देश भर में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों सहित शोषित, वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का साहसी कार्य कर रहे है। जिसे देख देश भर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में युवा उनका समर्थन करते हुए भीम आर्मी व आसपा से जुड़ रहे हैं। वहीं कर्मठ, जुझारू व लग्नशील कार्यकर्ताओं को मिशन से जोड़कर धौलाना विधानसभा को और अधिक मजबूत बनाया जायेगा।