रिपोर्ट - नवीन गौतम/मौहम्मद हाशिम
हापुड़। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा उ0नि0छविराम सिंह एवं है0का0 हाशिम अली को सराहनीय कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक (DGP) उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर डिस्क) लगाकर बधाई दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि उ0नि0छविराम सिंह यातायात प्रभारी रहते हुए यातायात कार्य के साथ साथ अपराध नियंत्रण में सक्रिय योगदान हेतु। एवं है0का0 हाशिम अली दोनो पुलिसकर्मियों को शौर्य एवं कार्य के प्रति लगन एवं निष्ठा के लिए पुलिस महानिदेशक का प्रसंशा चिन्ह "रजत पदक" से सम्मानित किया गया।