Banga Electronics

Kidszee

गढ़मुक्तेश्वर : हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत टिम्बर व्यवसायी देवेश गुलाटी के प्रतिष्ठान और आवास पर 3 मार्च को हुई लूटपाट में 25 हजार का ईनामी बदमाश को गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट -नवीन गौतम/इमरान अली 
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 25 हजार का इनामी बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार।

सीओ गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम् ने बताया कि जिसके कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस एवं चोरी की एक मोटर साइकिल स्प्लेंडर बरामद की गई है।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम असद पुत्र अमीर अहमद बताया है।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा/अपराधी है जो 03 मार्च 23 को थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना में वांछित चल रहा था।
गौरतला हो कि गढ़ रोड पर स्थित टिम्बर व्यवसायी देवेश गुलाटी के प्रतिष्ठान और आवास पर 3 मार्च 2023 को हुई लूटपाट का हापुड़ पुलिस ने एसओजी टीम की ने पर्दाफाश कर दिया था जिसमें एक बदमाश असद फरार था, एवं जिस पर 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित था।

 गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध जनपद मेरठ व हापुड़ में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
       घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

- साथियों के साथ मिलकर 3 मार्च की शाम को हापुड़ के टिम्बर व्यापारी देवेश गुलाटी के मकान नें घुसकर की थी लूटपाट.....

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 3 मार्च की शाम को हापुड़ के टिम्बर व्यापारी देवेश गुलाटी के मकान नें घुसकर उसके परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। व्यापारी के घर से उन्होने दो लाख रुपए नकद, लाईसेंसी रिवाल्वर, लाइसेंस की किताब व 20 कारतूस लूट लिए थे। लूट के बाद वे मेरठ पहुंचे और लूटे गए दो लाख रुपए को चारों ने 50-50 हजार रुपए बांट लिए। रिवाल्वर को बेचने के उद्देश्य से उन्होंनें रिवाल्वर पर गुदे नम्बरों को रेती से रगड़ कर मिटा दिया।
आपको बता दें कि तीन मार्च को लुटेरों ने देवेश गुलाटी के घर धाबा बोल कर व्यापारी की मां वृद्धा पुष्पा व न्यूजीलैंड के आई बहन मिनाक्षी व नौकरानी रेना का तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की थी।