रिपोर्ट - नवीन गौतम/इमरान अली
हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से चोरी की हुई 8,06,284/- रूपये नकदी, एक डीवीआर, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 02.08.2023 को थाना सिम्भावली क्षेत्रांतर्गत 'के लोहे का जाल काटकर नकदी व कैमरे की डीबीआर को 'दुकान' चोरी करके ले गए थे जिसके सम्बन्ध में तत्काल थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 263/23 धारा 457, 380 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी।
कार्यवाही:-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 263/23 धारा 457, 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी की हुई 8,06,284/- रूपये नकदी, एक डीवीआर, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का स्थान:-
बक्सर गोल चक्कर के पास गिरफ्तार
अभियुक्तों का नाम व पता:-
1. सादिक पुत्र आस मौहम्मद निवासी मौहल्ला जमाईपुरा बक्सर, थाना सिम्भावली जनपद हापुड ।
2. अमन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी आर्य नगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, हाल निवासी लाल मस्जिद के पास कस्बा व थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद ।
नोट:- गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर/अपराधी हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य राज्यों/जनपदों से की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:-
1. चोरी की हुई 8,06,284/- रूपये नकदी (सम्बन्धित मु0अ0सं0 263/2023 धारा 457, 380 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड़)।
2. चोरी की हुई एक डीवीआर (सम्बन्धित मु0अ0सं0 263 / 2023 धारा 457, 380 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड़)।
3. घटना में प्रयुक्त हीरो स्पैलेण्डर मोटरसाईकिल रजि0नं0 UP 14FJ 0362
4. एक अवैध तमन्वा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त अमन से बरामद
5. एक अवैध चाकू । (अभियुक्त सादिक से बरामद )
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 अनिल बाबू थाना सिम्भावली जनपद हापुड ।
2. है का0 614 आदेश कुमार थाना सिम्भावली जनपद हापुड़। ।
3. है0का0 595 फरमान अली थाना सिम्भावली जनपद हापुड
4. का0 247 अंकित कुमार थाना सिम्भावली जनपद हापुड । 5. का0 770 योगेश कुमार थाना सिम्भावली जनपद हापुड ।