- रक्त देने से हमे कोई नुकसान नहीं होता हमारा शरीर 24 घंटे में रक्त पूरा कर लेता है : कमल अग्रवाल
रिपोर्ट - नवीन गौतम/ लक्ष्मण सिंह/मौहम्मद हाशिम
हापुड़। भारत विकास परिषद द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर 16 अगस्त बुधवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स चंडी रोड हापुड़ में देव नंदनी ब्लड बैंक के साथ मिलकर सुबह 8 बजे से लगा रही है।
भारत विकास परिषद युवा शक्ति के उपाध्यक्ष हिमांशु जैन व कार्यक्रम संयोजक कमल अग्रवाल, हर्षित गर्ग ने बताया कि हमारी शाखा द्वारा बीते एक साल जून में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया था।
उसी प्रकल्प को आगे जारी रखते हुए इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हिमांशु जैन ने कहा कि रक्त दाता है जीवन दाता इससे बढ़कर केवल विधाता।
सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने बताया कि हमारी शाखा का प्रत्येक सदस्य इस रक्तदान शिविर को रक्तदान मेला बनाने में लगा है। सभी सदस्य इस मेले में रक्तदान स्वयं तो करेंगे ही अपने मित्रों को भी लाएंगे, मुदित मोहन अग्रवाल ने हापुड की जनता से अपील की कि सभी इस रक्तदान मेले में भाग ले । कार्यक्रम संयोजक कमल अग्रवाल ने कहा कि हम अपनी पूर्ण मेहनत से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे है और हमे हापुड़ की जनता से भी बहुत आशा है कि वो इस कार्य में हमारा साथ देगी। कमल अग्रवाल ने बताया कि रक्त देने से हमे कोई नुकसान नहीं होता हमारा शरीर 24 घंटे में रक्त पूरा कर लेता है।
कार्यक्रम संयोजक हर्षित गर्ग ने बताया कि इस दिन सभी रक्तदान करने वाले रक्तवीर का सम्मान भी किया जाएगा। हर्षित अग्रवाल ने सभी हापुड़ की जनता से अपील करते हुए कहा कि हम चाहते है कि कभी भी किसी को भी रक्त की परेशानी नहीं हो। संस्था के प्रत्येक सदस्य इस रक्तदान मेले में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा कि हमारी संस्था सेवा और संस्कृति के कार्य करती रहती है इस वर्ष भी हमारी संस्था काफी स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता भी करा रही है। सचिन ने कहा कि हापुड़ की जनता इस रक्तदान शिविर को रक्तदान मेले में बदल देगी और रक्त की कभी भी हापुड़ में कमी नहीं होने देगी। कार्यक्रम में अंकुर गोयल, सचिन गुप्ता, अंकुश जैन, संजय बंसल आदि मौजूद रहें।