Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ में 17 नामजद समेत 317 लोगों वकीलों पर हुई रिपोर्ट दर्ज होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश, पूर्व बार अध्यक्ष सहित इन वकीलों पर हुई है FIR दर्ज।


रिपोर्ट - नवीन गौतम/मौहम्मद हाशिम 
हापुड़। सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार 29 अगस्त को हुए अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान हुए उपद्रव/लाठी चार्ज के मामले में 17 नामजद अधिवक्ताओं समेत 300 अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
वहीं मुकदमा दर्ज को लेकर अधिवक्ता में आक्रोश है।

बता दें कि बीते 6 दिन पूर्व एक महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज मामले को लेकर मंगलवार 29 अगस्त को वकीलों ने तहसील चौराहे पर चक्का जाम किया था। जहां पुलिस से उनकी नोकझोक हुई। इसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमे कई वकील और पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इसके बाद पुलिस ने 17 नामजद और 300 अज्ञात वकीलों पर मामला दर्ज किया है।

(फाइल फ़ोटो - बुधवार 30 अगस्त को तहसील पर एसडीएम, एसपी, सीओ सुरक्षा व्यवस्था के चलते मुस्तैद नजर आए)


इन वकीलों पर हुई है नामजद FIR दर्ज 

मामले में हापुड़ पुलिस ने पूर्व बार अध्यक्ष अजित चौधरी, मुकेश कुमार शर्मा, रामकुमार, राहुल यादव, मुशहिद, मोहम्मद बिलाल व एडवाकेट नवनीत सहलोत, एडवोकेट भारत भूषण, एडवोकेट दीपांशु, संदीप यादव, नितिन पूनिया, योगेंद्र सिंह, रवि, विपुल वशिष्ठ, शर्लिन कुमार शर्मा, संस्कार सहलोत, महाराज खान, शामिल हैं। 
इनके वकीलों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 186, 504, 506, 342, 392, 332, 353, 452, 323, 427, 354, 307, 188 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा तीन के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है। 
वहीं मुकदमा दर्ज को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है।