रिपोर्ट - नवीन गौतम/मौहम्मद हाशिम
हापुड। सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने जिनके कब्जे निशानदेही पर चोरी की 5 मोटर साइकिल, एक ई-रिक्शा व 5 मोटर साईकिलों के चेसिस, अवैध असलहा बरामद किए हैं।
सीओ सिटी अशोक सिसोदिया ने बताया कि हापुड सिटी कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस टीम के साथ मोर्चरी कट मोदीनगर रोड पर चैकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की पांच मोटर साइकिल, मोटर साईकिलों के चेसिस, एक ई-रिक्शा व अवैध असलहा बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण आसिफ पुत्र नवाब निवासी गौली गढ़ गेट चौकी के सामने हापुड़, चांद पुत्र मौ0 शाबिर निवासी नूरनगर आरामशीन लिसाड़ी गेट मेरठ व राहत पुत्र मौ० शकील निवासी रसीदनगर लिसाड़ी गेट, मेरठ शातिर किस्म के वाहन चोर है। जिनके विरूद्ध हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद व दिल्ली में चोरी के करीब आधा दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें बताया कि पकड़े गए शातिर चोरों द्वारा जनपद हापुड़ व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से सुनसान जगह, पार्क, मॉल, घरों के बाहर खड़ी मोटर साइकिल को चोरी कर उनके पार्ट्स को निकालकर बेचते थे।