रिपोर्ट - इमरान अली
गढ़मुक्तेश्वर। गोवध अधिनियम के संगीन मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से जनपद हापुड की पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार की रात को सिम्भावली पुलिस ने गोवध अधिनियम के संगीन मामले में फरार चल रहे मोनू निवासी ग्राम अथसैनी थाना गढ़मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी मोनू काफी दिनों से फरार चल रहा था, इसके विरोध सिंभावली थाने में गोवध अधिनियम का संगीन मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।