Banga Electronics

Kidszee

गढ़मुक्तेश्वर : गांव में रहने वाला युवक अपनी पड़ोसी युवती को ले उड़ाएक सप्ताह बाद भी युवती का नहीं लगा कोई सुराग


गांव में रहने वाला युवक अपनी पड़ोसी युवती को ले उड़ा
एक सप्ताह बाद भी युवती का नहीं लगा कोई सुराग,

परिजनों ने आरोपी को नामजद करते हुए लिखाई रिपोर्ट

रिपोर्ट - इमरान अली 
गढ़मुक्तेश्वर। गांव का एक युवक अपने पड़ोस मैं रहने वाली युवती को शादी करने का झांसा देकर अपने साथ भाग ले गया। युवती का कोई भी सुराग न लगने पर परिजनों ने आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक ग्रामीण ने आने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की तीन अगस्त की देर रात को पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसकी 20 वर्षीय बहन को शादी करने का झांसा देकर अपने साथ कहीं भाग ले गया है। ग्रामीण का कहना है समाज में बदनामी होने के डर से उसने यह बात किसी को भी नहीं बताई और बेहद गोपनीय ढंग में तभी से बहन की तलाश करने में जुटा हुआ था। परंतु जब कोई भी सुराग नहीं लग पाया तो उसने आरोपी युवक के घर जाकर उनसे इस संबंध में वार्ता की और बहन को वापस दिलाने पर कोई भी कार्यवाही न करने का भरोसा भी दिया। परंतु उक्त लोगों ने उसकी एक भी ना सुनी और कोई संतोषजनक जवाब देने की बजाय उक्त घटनाक्रम से अपना पल्ला झाड़ने रहे। पीड़ित ग्रामीण ने अपनी बहन की सकुशल बरामदगी कराते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराई जाने की मांग की है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश एवं युवती को सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।