Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : सड़क किनारे स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा किए गए अतिक्रमण से पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर पालिका ने की बैठक



रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह 
हापुड़। बृहस्पतिवार को दूसरी स्ट्रीट वेंडर समिति की स्थापना नगर हापुड़ पालिका परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी की उपस्थिति में हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मनोज कुमार, एलडीएम अग्रणी बैंक प्रबंधक राम विनोद, एई एचपीडीए, नगर पालिका परिषद के कर निमार्ण अधिकारी सुभाष चन्द्र भारतीय, यातायात प्रभारी अमित सिंह व व्यापारी नेताओ सहित अन्य अधिकारी और स्ट्रीट वेंडर प्रतिनिधि, नगर पालिका परिषद के सभासदगण आदि शामिल हुए।
इस दौरान नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के में सोलह वेंडिंग जोन हैं। सड़क किनारे स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा किए गए अतिक्रमण से पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा, को ध्यान में रखते हुए। वेंडरो को विशेष वेंडिंग जोन पर खड़ा होना चाहिए, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी न होने पाएं। ठेला व दुकानदारों द्वारा फुटपात पर अतिक्रमण न फैलाएं। राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार ने केन्द्र सरकार द्वारा जनता के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके लाभ भी बताये।