- आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीनों शातिर
रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस, दो अवैध चाकू, लोहे की रॉड व एक मोटरसाईकिल बरामद बरामद की है।
थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थाना पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि तीन शातिर अभियुक्त गांव गिरधारपुर में बंद पड़े शराब के ठेके के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फ़िराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों अभियुक्तों को घेर कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम नकुल कुमार पुत्र सुबोध, प्रशान्त पुत्र मनोज व रोहित पुत्र श्रध्दानन्द शर्मा निवासीगण ग्राम उदयपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड़ बताए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नकुल शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर जनपद गौतमबुद्धनगर व हापुड में चोरी, गैगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।