रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड निरीक्षण के उपरान्त पुलिस लाइन के गणना कार्यालय, जी0डी0कार्यालय व क्वार्टर गार्ड आदि का निरीक्षण किया गया तथा मैस में खाने की गुणवत्ता, साफ-सफाई व अर्दली रूम में रजिस्टरों को चैक किया गया। उन्होंने क्षतिग्रस्त भवन देखकर शीघ्र ही निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
एसपी ने मेस में बन रहा भोजन भी चखा। एसपी ने नगर के मुख्यमार्ग का भ्रमण किया। बिना हेलमेट लगाए घूम रहे लोगों को बाईक चलाते हुए हेल्मेट लगाकर घर से निकलने की नसीहत दी। एसपी ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर पहुंचकर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
एसपी अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित मेस में पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता जांची। इस दौरान उन्होंने खुद खाना खाकर चेक किया।
इस दौरान एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस कर्मचारियों का अर्दली रूम भी चेक किया। उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।