सरकारी स्कूल के सामने हाईटेंशन लाइन का खंबा टूटा
ऊर्जा निगम खंबे को बदलवाने की तरफ नहीं दे रहा कोई तवज्जोह
स्कूल आने जाने के दौरान ग्रामीणों को बच्चों के साथ दुर्घटना होने का सता रहा डर
नाराज ग्रामीणों ने विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की
रिपोर्ट - इमरान अली
गढ़मुक्तेश्वर। हाई टेंशन लाइन का टूटा हुआ खंबा ठीक ना होने से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ आने जाने के दौरान दुर्घटना होने का डर बना हुआ है। ऊर्जा निगम द्वारा कोई सुध न लिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम नंगलाबड़ मैं प्राथमिक विद्यालय के सामने से होकर निकल रही हाईटेंशन बिजली लाइन का एक खंबा दो दिन पहले टूटकर तारों के सहारे हवा में झूल रहा है। परंतु ग्रामीण एवं स्कूल के शिक्षकों द्वारा कई बार इस संबंध में सूचना दिए जाने के बाद भी ऊर्जा निगम ने उक्त खंबे को बदलना अथवा ठीक करना मुनासिब नहीं समझा है। जिसके चलते ग्रामीणों को स्कूल आने जाने के दौरान अपने बच्चों के साथ अनहोनी घटना होने का डर सता रहा है। ग्राम प्रधान आरिफ के नेतृत्व में शुक्रवार को
शादाब, परवेज, जमान, बिंदु, राकेश, बबलू आदि ने स्कूल के बाहर एकत्र होकर ऊर्जा निगम की लापरवाही और जनहित से की जा रही खिलवाड़ के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्राम प्रधान आरिफ ने बताया कि उक्त खंभे को टूटे हुए 3 दिन बीत चुके हैं परंतु लगातार सूचना दिए जाने के बाद भी ऊर्जा निगम के अधिकारी कर्मचारी इस तरफ कोई तवज्जोह देने के लिए तैयार नहीं है। जिसके कारण स्कूल आने जाने के दौरान ग्रामीणों को अपने बच्चों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होने का डर सता रहा है। प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द टूटा हुआ खम्बा नहीं बदला गया तो फिर गढ़मुक्तेश्वर में स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी अंकित कुमार का कहना है अंकित कुमार का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं मिल पाई थी, परंतु अब विभागीय कर्मचारियों से जांच पड़ताल करा कर टूटे हुए खंभे को जनहित में अविलंब बदलवाया जाएगा।