Banga Electronics

Kidszee

गढ़मुक्तेश्वर : पलवाड़ा तिराहे पर हुआ पुलिस चौकी का शिलान्यासग्रामीण अंचल में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर कसेगी नकेल


सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों को भी मिलेगी समय पर राहत
रिपोर्ट - इमरान अली 
गढ़मुक्तेश्वर। ग्रामीण अंचल में होने वाली अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से पलवाड़ा तिराहे पर पुलिस चौकी बनाई जाने का वैदिक रीति रिवाज से शिलान्यास किया गया।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पलवाड़ा का तिराहा आवागमन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसी मार्ग से होकर जनपद बुलंदशहर और अलीगढ़ के सैकड़ों लोग प्रतिदिन दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे से होकर गंगा पार के जनपदों को आवागमन करते हैं। इसके अलावा प्रतिमाह पूर्णिमा और अमावस्या के साथ ही जेठ दशहरा और कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले के दौरान इस रास्ते से होकर लाखों से श्रद्धालुओं का आवागमन होता है, जबकि रोजमर्रा में भी सैकड़ो लोग देर रात तक इस रास्ते से होकर आवागमन करते हैं। बहादुरगढ़ चौकी और थाना यहां से कई किलोमीटर दूर होने के कारण इस सुनसान रास्ते पर आवागमन के दौरान सड़क दुर्घटना के साथ ही अपराधिक घटना होने का डर भी बना रहता है। इसी के मद्देनजर पलवाड़ा तिराहे पर पुलिस चौकी खोले जाने की कवायद चल रही है, जिसके तहत शुक्रवार को पुलिस चौकी का पंडित द्वारा कराए गए वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच परंपरागत रीति रिवाज से शिलान्यास किया गया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पलवाड़ा तिराहे पर चौकी का निर्माण होने से दूरस्थ ग्रामीण अंचल में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह विराम लग जाएगा, जबकि सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों को भी समय रहते पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया जाना संभव हो जाएगा। इस दौरान चौकी प्रभारी वासुदेव सिंह और ग्राम प्रधान युसूफ मेवाती समेत काफी संख्या में ग्रामीण और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।