रिपोर्ट - नवीन गौतम
हापुड़। रविवार को सिटी कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर संयुक्त संघन चेकिंग अभियान चलाया।
बता दें कि 76वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर हापुड़ पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
रविवार को सीओ सिटी अशोक सिसोदिया ने जीआरपी व आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन, व सिटी कोतवाली पुलिस को लेकर बस स्टेशन, मुख्य बाजार समेत शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग कर जायजा लिया।
इस दौरान सीओ सिटी अशोक सिसोदिया, सिटी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र प्रकाश सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी सर्वेश पाल, रेलवे रोड़ चौकी प्रभारी हरि कुमार, आदि मौजूद रहे।
पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले स्थान होटल, लॉज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ढाबे, समेत सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस चेकिंग बढ़ा दी है। शहर के हर प्रवेश और निकासी द्वार के साथ शहर के मुख्य केंद्र व सड़कों पर सीसीटीवी की निगरानी मुस्तैदी के साथ की जा रही है।
एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी तक अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत बैरियर लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थलों, होटल, धर्मशाला, सिनेमा हाल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, साइबर कैफे एवं भीड-भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए नजर रखी जा रही है।