संवाददाता राजीव शर्मा
औरंगाबाद: नगर के नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को अलंकरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बतौर एएसपी अनुकीर्ति शर्मा ने मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करना चाहिये। परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है। इससे पूर्व प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
शनिवार को नगर के नेशन पब्लिक स्कूल में आयोजित अलंकरण समारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ करते एएसपी अनुकीर्ति शर्मा ने स्कूल के छात्र छात्राओं को पद की शपथ दिलाई और उन्हें अपने कर्तव्यों का अत्यंत परिश्रम के साथ निभाने का वचन दिया। इस दौरान ही उन्होंने छात्र छात्राओं को सैश पहनाकर और बैज लगाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य एसके सिंह ने बताया कि अलंकरण समारोह क्षमता का उत्सव होता है। अलंकरण समारोह में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
अलंकरण समारोह में बोलते हुए प्रबंधक अंकुर अग्रवाल ने कहा केवल उपाधियाँ और जिम्मेदारियाँ प्रदान करना नहीं है; यह क्षमता का उत्सव है, क्षमता की पहचान है, और विकास और उत्कृष्टता की यात्रा के प्रति प्रतिबद्धता है।'
अलंकरण समारोह स्कूल की एक अपरिहार्य परंपरा है और विद्यालय साल-दर-साल समारोह आयोजित करने में गर्व महसूस करता है , जो भरोसेमंद, आत्मविश्वासी और वैश्विक नागरिकों के रूप में सकारात्मक योगदान देने के लिए तैयार भविष्य के नेताओं में सक्षम युवा दिमागों को प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम मे औरंगाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र सिहं भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के स्वागत में विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
सभी सम्मानित गणमान्य जनो ने समारोह शुरू करने के लिए मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष आशीर्वाद और समृद्धि का दीपक जलाया, जिसके ठीक बाद विद्यालय के युवा दल ने स्कूल के चुने हुए लीडरस के बीच उत्साह और उत्साह की भावना पैदा करने के लिए एक प्रेरणादायक प्रदर्शन प्रस्तुत किया। प्रोत्साहन और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर युवा नेताओं को क्रमशः हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, हाउस वाइस कैप्टन और हाउस स्पोर्ट्स कैप्टन के पदों के लिए बैज और सैश से सम्मानित करने के लिए आईपीएस मिसेज अनुकृति शर्मा को मंच पर आमंत्रित किया गया। आई पी एस मिसेज अनुकृति शर्मा ने परिषद के सभी नवनियुक्त बच्चों को पद की शपथ दिलाई और उन्होंने अपने कर्तव्यों को अत्यंत परिश्रम और जवाबदेही के साथ निभाने का वचन दिया। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को प्रधानाचार्य डॉ एसके सिंह द्वारा प्रोत्साहन के शब्द दिए गए, जिससे उनमें दृढ़ संकल्प और नेतृत्व की भावना को बढ़ावा मिला। सभा को हमारे नवनियुक्त हेड बॉय और हेड गर्ल ने संबोधित किया, जिन्होंने स्कूल में योगदान देने की अपनी क्षमता दिखाने का यह शानदार अवसर देने के लिए स्कूल के प्रति अपने दिल में आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एएसपी अनुकीर्ति शर्मा ने नगर के प़त्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बाद में प्रबंधक, एडवोकेट अंकुर अग्रवाल,प्रधानाचार्य और संस्थापक ने एएसपी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के अंत मे समन्वयक राजकुमार सिहं द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समस्त गणमान्य जनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम मे सभी शिक्षक व शिक्षिकाए उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एएसपी अनुकीर्ति शर्मा ने प़त्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बाद में प्रबंधक, प्रधानाचार्य और संस्थापक ने एएसपी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अलंकरण समारोह कार्यक्रम राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट, प्रधानचार्य एसके सिंह, संस्थापक कैलाश चंद अग्रवाल, राजकुमार सिंह, सुनीता अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, बलवीर शर्मा, राजीव शर्मा, नकुल गप्ता, रिंकू लोधी, सुरेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह एवं स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।