सामाजवादी पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष बब्लू गुर्जर
रिपोर्ट- नवीन गौतम/ मुकेश अग्रवाल
हापुड़। दलित परिवार को गांव से भागने व गाली गलौज मामले में समाजवादी पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष की ऑडियो वायरल के मामले में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीढ़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी जनपद हापुड़ के वर्तमान जिलाध्यक्ष बबलू प्रधान गुर्जर उर्फ़ आनंद भाटी ने गरीब दलित व्यक्ति के साथ गाली गलौच कर अभद्रता की थी। जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
ऑडियो में जिलाध्यक्ष ने गरीब दलित व्यक्ति को गांव से जबरन पलायन करने के लिए भी मजबूर करते हुए, इतना ही नहीं जिलाध्यक्ष ने उसे जान से भी मारने की धमकी दी है। जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी सपा जिलाध्यक्ष बबलू प्रधान गुर्जर उर्फ़ आनंद भाटी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।