- जिला प्रशासन से विद्यालयो की कल होने वाली हड़ताल पर रोक लगाने की मांग
रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। सोमवर को जिला स्कूल पैरेंट्स एसोसियेशन की एक बैठक हुई। जिसमें मंगलवार 8 अगस्त को निजी स्कूल संचालकों द्वारा आजमगढ़ की घटना जिसमे स्कुल के अंदर एक बच्ची की स्कुल प्रशासन की प्रताड़ना और लापरवाही से मृत्यु पर हुई गिरफ्तारी के विरोध में जिले भर के स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है पर चर्चा हुई।
बैठक में सवाल उठा की माता पिता अपने बच्चो को स्कुल प्रशासन की जिम्मेदारी पर ही स्कुल भेजते है वह बच्चे की सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्कुल और स्कुल प्रशासन की है इस जिम्मेदारी से स्कुल प्रबंधन कैसे बच सकता है l
इस संदर्भ में जिला स्कूल पैरेंट्स एसोसियेशन हापुड की बैठक में स्कूलो को बन्द रखने के निर्णय को निराधार बताया गया, सभी सदस्यो ने एकमत होकर निर्णय लिया की हम सभी एकजुटता से निजी स्कूल संचालकों की हड़ताल का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं। मीटिंग में रविंद्र गुप्ता जी अध्यक्ष (बैंक वाले), शरद गर्ग व योगेंद्र अग्रवाल मंत्री, टूक्की राम गर्ग व पुनीत गर्ग विशिष्ठ सलाहकार, अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी, गिरीश त्यागी फायर वाले, अलर्क गोयल आदि उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन से मांग करते है की विद्यालयो की कल होने वाली हड़ताल पर रोक लगाई जाए।
अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने बताया कि एक दिन विद्यालय बंद होने से बच्चो की पढ़ाई का काफी नुकसान होता है। इस प्रकार हड़ताल से निजी स्कूल संचालक विद्यालय में किसी भी छात्र या छात्रा के साथ हुई दुर्घटना पर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। बच्चो की सुरक्षा स्कूल प्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी है।
8 अगस्त मंगलवार को यदि निजी स्कूल संचालक हड़ताल पर रहते हैं तो अभिभावक भी उनके इस निर्णय के खिलाफ जिला प्रशासन के माध्यम से सख्त निर्णय लेने पर बाध्य होंगे।