हापुड़। दलित परिवार को गांव से भागने व गाली गलौज sc st एक्ट जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में समाजवादी पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष की ऑडियो वायरल के मामले में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीढ़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहिनी के निवर्तमान प्रदेश सचिव एडवोकेट मनोज भैया ने मामले की निंदा करते हुए कहा कि दलित विरोधी मानसिकता रखने वाले व्यक्ति को तत्काल पार्टी से निस्काषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की मामले से सपा मुखिया माननीय अखलेश यादव जी को अवगत कराया जायेगा।
एडवोकेट मनोज भैया ने बताया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े दलित समाज के लोगों/कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी समाज जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चली है। किसी जाति वर्ग के लोगों को दबाना तानाशाही है।
एडवोकेट मनोज भैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सपा जिलाध्यक्ष अपने पद का दुरुपयोग करके जाटव समाज के लोगों को पार्टी में उपेक्षित कर रहे थे, अब प्रताड़ित भी कर रहे। घटना लोगों के सामने हैं। जिलाध्यक्ष द्वारा एक दलित समाज के व्यक्ति को फोन कर गांव से भागने की धमकी व गाली गलौज करने की घटना काफी शर्मनाक है।