हापुड़ : कार की चपेट में आकर दादी और पोती की हुई मौत
- हाईवे पार करते समय कट पर हुआ हादसा
- दोषी चालक कार समेत मौके से हुआ फरार
- परिवार में मचा कोहराम, ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त
रिपोर्ट- इमरान अली
गढ़मुक्तेश्वर। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार में जा रही कार ने दादी और पोती को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम अल्लाबक्षपुर मैं रहने वाला देवेंद्र प्रजापति दूध सप्लाई करने का कार्य करता है, जिसने एक मकान रेलवे लाइन के पास गढ़ बांगर की सीमा में बनाया हुआ है। रविवार की रात में करीब साढ़े नौ बजे उक्त मकान से होकर देवेंद्र की मां पुष्पा और बेटी मंजू गांव में स्थित अपने पैतृक घर को लौट रही थी। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पार करने के दौरान दादी और पोती जैसे ही गांव के सामने बने कट पर पहुंची तो पीछे से तेज गति में आ रही अज्ञात कार ने दोनों को टक्कर मारते हुए अपने टायर के नीचे रौंद दिया, जिससे दादी और पोती की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद दोषी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। इस घटना से देवेंद्र प्रजापति के घर में कोहराम मच गया, जबकि मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों मैं भारी रोष व्याप्त हो गया। ग्राम प्रधान नवरत्न प्रजापति, अमित पाल, शिवकुमार प्रजापति, आसू चौधरी, फ़िरोज़ खान,रईस, हनीफ, पूर्व प्रधान फराहीम हारून आदि का कहना है कि हाईवे चौड़ीकरण के दौरान गांव के सामने कोई फ्लाई ओवर अथवा अंडरपास नहीं दिया गया है, जिसके कारण नेशनल हाईवे पार करने के दौरान कट के आसपास अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिनमें कई ग्रामीणों की जान तक जा चुकी है औऱ दर्जनों ग्रामीण घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम को गांव के सामने अंडरपास अथवा फ्लाई ओवर बनाया जाना बेहद जरूरी हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जो दुर्घटना करने वाली कार की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि कार दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला और उसकी पोती का शव कब्जे में लेकर दोषी चालक और कार की तलाश कराई जा रही है।