रिपोर्ट - नवीन गौतम
हापुड़। वकीलों पर लाठी चार्ज के आरोपी सिटी कोतवाली प्रभारी रहें सतेंद्र प्रकाश सिंह का हापुड़ जिले से तबादला होने के बाद, शासन ने निलंबन कर दिया। जिसके बाद उन्हें मेरठ पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है।
29 अगस्त को अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता कथित रूप से महिला अधिक्ता के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए नगर कोतवाली पहुंचे थे। यहीं पुलिस और अधिवक्ताओं में विवाद की शुरूआत हुई थी, जिसने बाद में आकर बड़ा रूप ले लिया। इस मामले में आरोपी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह को निलंबित करने के आदेश किए गए हैं।