रिपोर्ट - अनुज सिंह
हापुड़। नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर अपने पिता का आशीर्वाद लेने के बाद अपने पैतृक निवास धौलाना में पहुंच कर जिला महामंत्री यशपाल सिसोदिया का आशीर्वाद लिया।
हापुड़ जिला महामंत्री यशपाल सिसोदिया ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश तोमर को गुलदस्ता देकर माला पहना कर स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हापुड़ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरेश तोमर का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के दुख, दर्द में शामिल होकर साथ रहूंगा पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अपना दायित्व निर्भय करूंगा।
इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।