रिपोर्ट - लक्ष्मण सिंह
हापुड़/पिलखुवा। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने पुलिस बल के साथ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। वहीं एएसपी ने नगर सहित जनपद की जनता से आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
बता दें कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बृहस्पतिवार शाम को
एएसपी राजकुमार अग्रवाल पुलिस बल के साथ पिलखुवा नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च के लिए उतरे। फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों, चौराहों से गुजरते हुए वापस कोतवाली पर समाप्त हुआ। एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि जनपद में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण संपन्न करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस के फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य अराजक तत्वों में भय का माहौल पैदा करना है, ताकि ये तत्व आगामी त्यौहारों में अराजकता फैलाने की कतई कोशिश न कर सकें। ऐसा करने वालों के खिलाफ़ पुलिस सख़्त से सख़्त कार्यवाही कर उन्हे जेल भेजने का कार्य करेगी। उन्होंने पिलखुवा शहर सहित जनपद की जनता से आगामी त्योहारों को सोहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
इस दौरान फ्लैग मार्च में सीओ वरुण मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।