रिपोर्ट -लक्ष्मण सिंह
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। श्रीराम लीला समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम लीला मंचन में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहां समिति पदाधिकारियों ने उन्हें श्रीराम, सीता व लक्ष्मण की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम मर्यादा में रहकर अपने चरित्र व कर्मों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहलाए। उन्होंने प्राचीन काल में मर्यादा में रहते हुए सत्य के मार्ग पर चलकर अहंकारी रावण का वध किया। लेकिन आज समाज में विभिन्न तरह के जैसे भ्रष्टाचार, दहेजलोभी आदि अहंकारी रावण जगह-जगह घूम रहे हैं। हम सभी को सत्य के मार्ग पर चलकर इनसे निपटना होगा। उन्होंने कहा कि हम राम बनेंगे तो निश्चित ही हमारा भाई भरत जैसा होगा, लेकिन रावण बनेंगे तो उसका भाई निश्चित ही विभीषण जैसा होगा। इसलिए हमें मर्यादा में रहकर अच्छे कर्म करने की आवश्यकता है। तभी जाकर हम सभी दशहरा पर्व पर असत्य पर सत्य की जीत की प्रथा को सच साबित करने में सफल हो सकेंगे। समिति पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष कौशल पांडियन, महामंत्री रमन शर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, विजय शर्मा, रिंकू शुक्ला, करण गौतम, टिंकू शर्मा, पवन शर्मा, ज्ञान प्रकाश शर्मा, सुनील गुप्ता, लव शर्मा, दीपांशु दीक्षित, अंकित कंसल, विनय त्यागी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।