हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दो पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। वहीं विवेचना में लापरवाही करने के कारण थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कस्बा चौकी प्रभारी ओंकार सिंह गंगवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने शनिवार को क्षेत्राधिकारी यातायात/ कार्यालय जितेंद्र कुमार शर्मा को पिलखुवा क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया। पिलखुवा क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्रा को तत्काल प्रभाव से क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन/यातायात/कार्यालय/साइबर सेल/अपराध शाखा नियुक्त किया। वहीं एसपी द्वारा थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कस्बा चौकी प्रभारी ओंकार सिंह गंगवार को विवेचना में लापरवाही करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पुलिसकर्मी अपने कार्य करें। पुलिसकर्मियों द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।