Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : सदर सीओ स्तुति सिंह के कुशल नेतृत्व में सदर कोतवाल नीरज कुमार ने चलाया सघन चेकिंग अभियान



-दो पटाखा बुलेट सहित कई मोटरसाइकिलों पर सीज की कार्यवाही की गई

हापुड़। सीओ सदर स्तुति सिंह के कुशल नेतृत्व में सदर कोतवाल नीरज कुमार ने पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर की पॉश रोड रेलवे रोड पर चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दो पटाखा बुलेट सहित कई मोटरसाइकिलों पर सीज की कार्यवाही की गई और कई दो पहिया वाहनों के चालान भी काटे गए। वहीं कुछ लोगों को भविष्य में कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया।
सदर सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम नगर की पॉश रोड रेलवे रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो पटाखा बुलेट मोटरसाइकिलों सहित कई मोटरसाइकिलों पर सीज की कार्यवाही की गई। इतना ही नहीं बाइक पर बैठी तीन सवारियों, बिना कागज़ात, हेलमेट आदि बाईकों के चालान काटकर शमन शुल्क वसूला गया। वहीं कुछ लोगों को भविष्य में कड़ी हिदायत देकर छोड़ा भी गया। उन्होंने कहा कि नगर में सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा। अभियान के दौरान पटाखा बुलेट मोटरसाइकिलों को सीज करना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने नगर की जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और ऐसा न करने वालों पर कार्यवाही की भी चेतावनी दी।
अभियान में रेलवे रोड चौकी प्रभारी हरि कुमार, मेरठ गेट चौकी प्रभारी अरुण कुमार सहित पुलिस बल मुस्तैद रहा।