रिपोर्ट - नवीन गौतम/अनुज सिंह
हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने बाद मुठभेड़ अवैध पशु कटान कर रहे 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से भैंस प्रजाति का मांस/अवशेष, पशु कटान करने के उपकरण, घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो पिकअप, एक टेम्पो (छोटा हाथी) एवं अवैध असलहा बरामद।
थाना हापुड़ नगर पुलिस ने बाद मुठभेड़ अवैध पशु कटान कर रहे 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से भैंस प्रजाति का मांस/अवशेष, पशु कटान करने के उपकरण, घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो पिकअप, एक टेम्पो (छोटा हाथी) एवं अवैध असलहा बरामद।
कार्यवाहीः-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटान कर रहे 02 अभियुक्तों को दिनांक 12.01.2024 को रामपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भैंस प्रजाति का मांस/अवशेष, पशु कटान करने के उपकरण, एक बुलेरो पिकअप, एक टेम्पो (छोटा हाथी) एवं अवैध असलहा बरामद हुआ है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. सुमित पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम कैली थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2. शाकिब पुत्र राशिद निवासी ग्राम ढक्का उझारी थाना नंगली जनपद अमरोहा।
बरामदगी का विवरणः-
1. भैंस प्रजाति का मांस/अवशेष करीब 08 कुन्तल।
3. पशु कटान के उपकरण (एक दाव व 02 छुरी) ।
4. एक अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
5. एक अवैध चाकू ।
6. घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो पिकअप रजि0नं0 UP 14 GT 8757 व एक टेम्पो (छोटा हाथी) रजि० नं0 UP 15 FT 5350 |