Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन 68 किलो का केक काटकर जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया

रिपोर्ट- नवीन गौतम/ मौ0 हाशिम 
हापुड़। नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 5 के बसपा सभासद फिरोज़ मालिक ने अपने निवास पर बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती का 68 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। 

इस मौके पर बसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी श्री पाल सिंह ने कहा की बसपा सुप्रीमो मायावती का 68वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्त्ता बूथ स्तर की मजबूती पर जुटें। और बसपा को मजबूत करने का काम करें।
 इस मौके पर बसपा सभासद फिरोज़ मालिक ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों, दलितों मजलूम, व मुस्लिमों और सर्व समाज की हितैषी है। इस मौके पर अशोक कुमार, धर्मदत्त, जोरावर, अखलेश, बबलू त्यागी, हाजी रियाजुल, अब्दुल मलिक, सहरोज, अफरोज, साहिद मालिक, इकबाल मलिक, जमील, संदीप वाल्मीकि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।