By -Rahul Gautam
हापुड़। थाना कपूरपुर पुलिस और एएनटीएफ मेरठ की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन अंतर्राज्यीय मादक तस्करो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करो के पास से करीब 81 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए अवैध गांजे की कीमत अंतर्राज्यीय बाजार में करीब 45 लाख रूपये बताई जा रही है।
रविवार को थाना कपूरपुर पुलिस और एएनटीएफ मेरठ की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन अंतर्राज्यीय तस्कर अतवीर उर्फ़ कालू , मनीष साहू और विनोद राणा को पारपा नहर पुल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करो के पास से संयुक्त टीम को करीब 81 किलोग्राम अवैध गांजा, चार मोबाइल, घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार और नगदी बरामद हुई है। पकड़े गए अवैध गांजे की कीमत अंतर्राज्यीय बाजार में करीब 45 लाख रूपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्कर कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उड़ीसा राज्य से अवैध गांजे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया करते थे। पकड़े गए तस्कर पिछले काफी समय से अवैध गाँजे की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सुचना के आधार पर तीनो तस्करो को गिरफ्तार कर लिया।