हापुड़। सिटी कोतवाली पुलिस ने अल्प समय में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन, नकदी व वादी का आधार कार्ड आदि तथा अवैध चाकू बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व बस में एक व्यक्ति का सामान चोरी हुआ था। जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने थाने में दर्ज कराई थी। शनिवार को हापुड़ नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुलन्दशहर रोड स्थित ईदगाह के पास से चोरी के सामान का बटवारा करते हुए नाजिम उर्फ लड्डू पुत्र आजाद निवासी मजिदपुरा हापुड़, दानिश उर्फ लांडी पुत्र बना निवासी ईदगाह रोड हापुड़, आरिस पुत्र यामीन निवासी अलीपुर पुरानी चुंगी हापुड़ व सलाउद्दीन उर्फ टुक्कची पुत्र सईद निवासी पुरानी चुंगी हापुड को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन, नकदी व वादी का आधार आदि तथा चार अवैध चाकू बरामद हुए हैं। चारों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।