BY - Naveen Gautam
हापुड़ में बिल्डर और प्रापर्टी डीलर बिना नक्शा और ले आउट पास कराए ही कालोनी काट रहे हैं। विभागीय अभियंताओं की मिलीभगत के चलते हर महीने हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) को लाखों रुपये के राजस्व की चपत लग रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार मौन हैं। हापुड़ में दिल्ली रोड़ स्थित इलाके में तेजी से अवैध कालेानियां बन रही हैं। प्रापर्टी के काम से जुड़े एक व्यक्ति के अनुसार हापुड़ में अवैध कॉलोनियों का करोबार लेेन-देन के फेर में पूरा काम चल रहा है।
हापुड़ में बृहस्पतिवार 09 जनवरी 2025 में इन कालोनियों के खिलाफ हुई है कार्रवाई।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने पिलखुवा और हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक अवैध कालोनियों के खिलाफ नोटिस देकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।