By- Naveen Gautam/Anuj Singh
हापुड़। मंगलवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बसपा जिलाध्यक्ष सहित बसपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए। बसपा कार्यकर्ता हापुड़ के मेरठ तिराहा स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बसपा कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन करते हुए ग्रह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ऐ के कर्दम ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। बसपा कार्यकर्ता मेरठ रोड स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। इसके बाद, प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट पर एक ज्ञापन भी सौंपा।
बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के बारे में अमित शाह की टिप्पणी वापस लेने की मांग कर रहे हैं। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बसपा के वरिष्ठ नेता पालिका अध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह ने ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर का अपमान भारत के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। प्रदर्शनकारियों ने 'बाबा साहेब अमर रहें और जातिवाद बंद करो, अमित शाह मुर्दाबाद इस्तीफा दो जैसे नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह को मंत्री पद से अविलम्ब तत्काल बर्खास्त करने और वे अपने इस वक्तव्य पर सार्वजनिक रूप से माफी माँगे अन्यथा की स्थिति में देशव्यापी आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस मौके पर रवि भूषण, दिनेश कुमार, नितिन सिंह, अर्जुन जाटव, सतीश प्रधान, महेश कुमार, केपी सिंह, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, योगेन्द्र धनौरा, सुनील पटवारी, संदीप कुमार, सागर प्रधान, सोनू हरित आदि मौजूद रहें।