Board Exam 2025 : बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी स्थान पर तेज आवाज में डीजे अथवा साउंड सिस्टम बजाने और आतिशबाजी करने वालों के विरुद्ध पुलिस स्तर से कराई जाएगी कड़ी कार्रवाई : एसडीएम
अंकित कुमार वर्मा (PCS) उपजिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट (हापुड़ सदर)
BY- Naveen Gautam /Anuj Singh
हापुड़। UP Board Exam 2025 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट परीक्षा इस बार सोमवार 24 फरवरी से 11 मार्च तक चलेंगी। जिसको लेकर दोनों ही कक्षाओं के छात्र-छात्रा दिन रात कड़़ी मेहनत मशक्कत करते हुए अपनी तैयारी करने में जुटे हुए हैं। परंतु इस दौर में भी ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है, जो अपने घर और चौपालों से लेकर अन्य स्थानों पर भी तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाकर परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ाने का सबब साबित हो रहे हैं। परंतु अब ऐसे लोगों की मनमानी पर अंकुश लगाने के साथ ही तहसील प्रशासन द्वारा पुलिस के माध्यम से कड़ी कार्रवाई भी कराई जाएगी।
हापुड़ सदर एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर तेज आवाज में डीजी और साउंड सिस्टम बजाने और आतिशबाजी करने वालों पर पूरी तरह रोक रहेगी। परमीशन लेने वाले भी रात में दस बजे के बाद डीजे और साउंड सिस्टम नहीं बजा पाएंगे, जिसका किसी भी रूप में उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि सर्किल के थानों की पुलिस को इस संबंध में पूरी तरह चौकसी बरतने के साथ ही मनमानी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अगर किसी कारण से तेज आवाज में डीजे अथवा साउंड सिस्टम बजाने वाले पुलिस की नजर से बच जाते हैं तो बोर्ड परीक्षार्थियों समेत अन्य लोग भी इस संबंध में गोपनीय ढंग से सूचना देकर कार्रवाई करा सकते हैं।