By - Mo.Hashim
हापुड़। बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर में दांतों की निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान पोस्टमास्टर श्रवण कुमार ने बताया कि डाकघर में तोमर क्लिनिक द्वारा दांतों की निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाक विभाग के कर्मचारियों सहित सैकड़ो लोगों के दांतो की निशुल्क जांच की गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य डाकघर के कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों, डाकघर से जुड़े अभिकर्ताओं और ग्राहकों को अपने कार्यस्थल पर ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराना था। उन्होंने बताया कि इस तरह के चिकित्सा शिविर के माध्यम से कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान कराया जाता है। ताकि वे स्वस्थ शरीर और बढ़ी हुई ऊर्जा के साथ अपना कार्य संपादित कर सके।