ऑटो रिक्शा को मेरठ तिराहा तक सवारी लाने की मांग को लेकर सौंपा डीएम को ज्ञापन
- चौराहे पर ई-रिक्शा चालक लगाते हैं जाम, सवारी से मनमानी वसूलते हैं किराया
By -Naveen Gautam/Anuj Kumar
हापुड़। सोमवार को हापुड सी.एन.जी. ऑटो ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष पदम सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि सीएनजी आटो का संचालन पूरे जिले में हो रहा है। जिसमें पुराने बस अडडे, रामलीला ग्राउंड हापुड से पिलखुवा के लिए आटो का सवारी ढोने का संचालन किया जाता है। इस दौरान सभी आटो को बस अड्डे के पास ही रोक दिया जाता है। शम्भुपुरा बाबा साहेब की मूर्ति तक आने नही दिया जाता है, जिसका फायदा ई-रिक्शा चालक उठाते हुए
थोडी दूर के लिये सवारियों से मनमाना किराया वसूलते है। जिस कारण चौराहो व सडको पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती हैं। जिसका नुकसान ऑटो चालको को होता है तथा आने जाने वाली सवारियों को समस्या का सामना करना पड रहा है। तथा ये सभी हानि ऑटो चालको को हो रही है। जिस कारण ऑटो चालको को अपने जीवन-यापन करने में कठिनाई हो रही है। एसोसिएशन के लोगों ने सभी बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर ऑटो चालको को मेरठ तिराहा बाबा साहेब की मूर्ति तक सवारी, लेकर जाने की मांग की। इस मौके पर महेश, प्रवीन गिरि, योगेन्द्र, नीरज कुमार, मदन लाल, रामकिशन, सहजाद, सत्यदेव, पवन कुमार, सोनू सिंह आदि मौजूद रहें।