Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में लंबे समय से खड़े 38 वाहनों की होंगी नीलामी।

By- Anuj Singh 
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर थाना परिसर में काफी संख्या में लंबे समय से रखी लावारिस दोपहिया, तीनपहिया व चारपहिया वाहनों की नीलामी होगी।
 यह नीलामी 31 मई को थाना परिसर में दोपहर 2 बजे से होगी। नीलामी से प्राप्त होने वाले धनराशि को राजकीय कोष में जमा कराया जाएगा। 
गढमुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि थाना परिसर में एम0वी0 एक्ट से सम्बन्धित 34 दो पहिया, 03 तीनपहिया व 01 चारपहिया कुल 38 वाहन खड़े हुए हैं, जिससे थाने की अधिक भूमि अच्छादित है। इसे देखते हुए वाहनों को ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत नीलामी की जाएगी। यह नीलामी 31 मई को दिन में दोपहर 2 बजे से होगी। इससे प्राप्त धनराशि को राजकीय कोष में जमा कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि को नीलामी में शामिल हो सकता है।