By -Mo.Hashim
हापुड़। भारतीय किसान यूनियन अंबावता की महापंचायत 20 अगस्त को मेरठ में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गाजी एडवोकेट ने आवास विकास कॉलोनी, बुलंदशहर रोड, जनपद हापुड़ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 20 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी पर किसानों की एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता मुख्य अतिथि होंगे। अनीश गाजी ने उम्मीद जताई कि इस महापंचायत में हजारों किसान भाग लेंगे।
महापंचायत के प्रमुख मुद्दे:
अनीश गाजी ने महापंचायत के प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसमें किसानों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी और उनके समाधान की मांग की जाएगी, जिनमें शामिल हैं:
* एमएसपी गारंटी योजना: फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी।
* गन्ने का भुगतान: किसानों को गन्ने के बकाए का शीघ्र भुगतान।
* किसान आयोग का गठन: किसानों के मुद्दों के समाधान और नीति निर्माण के लिए एक स्वतंत्र किसान आयोग का गठन।
* वृद्धावस्था पेंशन: पूरे देश में किसानों के लिए ₹5000 की समान वृद्धावस्था पेंशन।
* किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ: किसानों के समस्त ऋणों की माफी।
* शिक्षा व चिकित्सा फ्री: किसानों और उनके परिवारों के लिए मुफ्त शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएँ।
* बिजली का बिल: किसानों के लिए बिजली बिलों में भारी कमी।
संगठन में नए मनोनयन:
इस अवसर पर, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गाजी ने संगठन में कुछ महत्वपूर्ण मनोनयन भी किए। बलराज मावी को बुलंदशहर का जिलाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही, जाकिर अंसारी, हरिओम भड़ाना, हाजी अलाउद्दीन, जुनैद भाई, जियाउद्दीन और आजाद भाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया।