- पीड़ित ने हापुड़ एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
- आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार।
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असोड़ा में मामूली विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। गांव असोड़ा के अमन कॉलोनी निवासी फरमान ने बताया कि 13 जून की रात समय करीब 8 बजे उसका भाई अरमान कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए एक दुकान पर गया था। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले सिकंदर पुत्र नौशाद, इस्तकार पुत्र इदरीश और जुल्फिकार पुत्र इदरीश ने पीछे से आकर जान से मारने की नीयत से उसके भाई के गले में रस्सी डालकर गांठ लगा दी और उसके साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास किया। पीड़ित अरमान के भाई फरमान ने बताया कि जब उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो दबंगों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की। स्थानीय लोगों को आता देख दबंग जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित के भाई का आरोप है कि संबंधित मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। करीब दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। आरोप है कि आरोपी लगातार गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे हैं। शुक्रवार को पीड़ित के भाई ने हापुड़ एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पीड़ित के भाई फरमान का आरोप है कि आरोपी सिकंदर का पिता नौशाद अपने आप को एक पत्रकार बताता है और पीड़ित परिवार पर फैसले का दबाव बना रहा है। आरोप है कि फैसला न करने पर कथित पत्रकार पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। जिससे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने हापुड़ एसपी से दबंगों और कथित पत्रकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।