जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी हापुड़ नें अवगत कराया है कि जनपद हापुड़ के बाबुगढ छावनी में 29 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे स्पर्श मेला अयोजित किया जायेगा। स्पर्श मेला में बरेली से वेटरन्स ब्रांच की टीम मौजूद रहेगी। अतः जनपद हापुड़ के भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों व आश्रितों से अनुरोध है कि स्पर्श पेंशन सम्बन्धीं समस्त समस्याओं का समाधान कराने के लिए जरुरी दस्तावेज आईडी, पासवर्ड, बैंक पासबुक इत्यादि लेकर उक्त तिथि को उपस्थित हों।