Banga Electronics

Kidszee

कार्तिक गंगा स्नान मेले की तैयारी को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

 कार्तिक गंगा स्नान मेले की तैयारी को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक


हापुड़। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अभिषेक पांडे के द्वारा गढ़मुक्तेश्वर गंगा घाट पर आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला आयोजन कराने के लिए जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक मे अधिकारियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न कराने के लिए विचार विमर्श किया गया। डीएम ने मेले से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गढ़ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए इसके लिए समय से ही सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए तथा कार्तिक पूर्णिमा मेले में साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारी मेले का भ्रमण कर मेले की जानकारी प्राप्त कर ले, जहां पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो उसको समय रहते ही पूर्ण कर लिया जाए जिससे मेले के दौरान अव्यवस्था ना होने पाए।