हापुड़। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर ज्ञानंजय सिंह को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिलने पर 'अपना समाज सामाजिक संगठन' ने मंगलवार को उनका सम्मान किया। संगठन के सदस्यों ने उन्हें गौतम बुद्ध की प्रतिमा और साफा भेंट किया।
यह पदक और प्रशस्ति पत्र उन्हें मेरठ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर ने प्रदान किया था। भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया यह सम्मान एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की उत्कृष्ट सेवाओं को मान्यता देता है।
लज्जापुरी मोहल्ले के अपना समाज सामाजिक संगठन के लोगों ने, समाजसेवी और शिक्षक ललित कुमार के साथ मिलकर, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ललित कुमार ने कहा कि यह सम्मान जिले के पुलिस बल के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर जतिन आजाद, नरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार और सचिन भी मौजूद रहे।